उत्तराखंडप्रशासन

पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता, 1 शातिर चोर को चोरी की 4 मोटरसाइकिलों सहित दबोचा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में वादी जोनसन पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व वादी सूरज पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला घांस मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल अनावरण के लिए टीमें गठित की गई। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया।

रात्रि दौराने चेकिंग 1 आरोपी ईनाम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ BHEL सेक्टर 1 निकट शिव मंदिर के पास से पकड़ा गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र व सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की गई हैं। उक्त क्रम में आरोपी की निशानदेही पर पुराना औद्योगिक क्षेत्र नाले के पास जंगल में कोतवाली हरिद्वार में छिपाकर रखी थी। पुलिस द्वारा उस जगह की तलाशी लेने पर 3 और अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, का0 महावीर, का0 अंकित कवि, का0 नवीन छेत्री, का0अजय पवार, का0 आलोक नेगी मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button