
कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
हरिद्वार, पिरान कलियर। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा जारी सर्कुलर संख्या 11 दिनांक 29 सितंबर 2025 के अनुसार उत्तराखंड राज्य की वेटिंग सूची 01 से 142 तक के सभी हज आवेदकों का चयन कर लिया गया है। वर्तमान में कोई भी हज आवेदक वेटिंग सूची में शेष नहीं है। चयनित हज आवेदकों को पहली किस्त के रूप में 1,52,300/- (एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपए मात्र) प्रति हज आवेदक जमा करनी होगी। यह धनराशि 11 अक्टूबर 2025 तक किसी भी भारतीय स्टेट बैंक/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा या हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से पे-इन-स्लिप प्राप्त कर जमा की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग अथवा हज कमेटी ऑफ इंडिया का मोबाइल ऐप (Haj Suvidha App) भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त मेडिकल स्क्रिनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, सरकारी एलोपैथिक डॉक्टर से अनिवार्य जांच के उपरांत, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन पत्र की प्रति हस्ताक्षरित, सोलमन डिक्लेरेशन, पासपोर्ट डिक्लेरेशन, दो कलर फोटो (सफेद बैकग्राउंड वाली), कैन्सिल चेक/बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट की फोटो कॉपी आदि सभी दस्तावेज 16 अक्टूबर 2025 तक उत्तराखंड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में जमा कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in या उत्तराखंड राज्य हज समिति के दूरभाष नंबर 01332-297520 पर संपर्क किया जा सकता है।
[banner id="7349"]



