उत्तराखंडप्रशासन

चैकिंग के दौरान नाबालिक युवक ने पुलिस पर तान दिया तमंचा, तमंचा लिए नाबालिक को कांस्टेबल ने मौके पर ही किया गिरफ्तार

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांस्टेबल राकेश राणा को साहस दिखाने पर पुरस्कृत कर थपथपाई पीठ

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। गश्त के दौरान चौकी तहसील रूड़की में कांस्टेबल पर तमंचा तानने वाले आरोपित नाबालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अपने साथी को बचाने आए अन्य दरोगा की हवाई फायर देखकर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटना में कांस्टेबल को हल्की चोट आई। एसएसपी ने कांस्टेबल की बहादुरी पर उससे मुलाकात कर ईनाम देकर नवाजा।

जानकारी के मुताबिक रूड़की चौकी तहसील क्षेत्र में गश्त कर रहे एसआई नवीन कुमार व कांस्टेबल राकेश राणा को रघुनाथ के प्लॉट के अंदर करीब एक दर्जन लड़के इकट्ठा हुए दिखाई दिए। इनमें कुछ आपराधिक छवि के लड़कों को देखकर शक होने पर जैसे ही पुलिस कर्मियों ने नजदीक आकर टोका तो उसमें से एक युवक ने पुलिस पर तमंचा तान दिया। तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बाइक पर दरोगा के पीछे बैठे कांस्टेबल राकेश राणा ने मोटरसाइकिल से उतरकर बहादुरी दिखाते हुए तमंचा लिए युवक को दबोच लिया। मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए कांस्टेबल राकेश राणा पर हमला बोल दिया, परंतु राकेश राणा ने दबोचे गए बदमाश को नहीं छोड़ा।

दबोचे गए संदिग्ध को बचाने का प्रयास कर रहे अन्य लड़कों के पास भी अवैध तमंचे होने व कांस्टेबल के बदमाशों से घिरा होने के चलते दरोगा नवीन ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एक राउंड हवाई फायर किया। हवाई फायर से खौफ में आए अन्य बदमाश तुरंत मौके से भाग गये। पूछताछ में पता चला कि मौके पर एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक नाबालिक है। उस पर भगवानपुर और गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास, धमकी, मारपीट के मुकदमें दर्ज हैं।

मौके से भागने वालों में एक युवक सक्षम पंडित पुलिसकर्मी का लड़का है जिस पर ज्वालापुर और गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास, लूट और शास्त्र अधिनियम के 5 मुकदमे दर्ज है। अन्य भागे बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि सक्षम पंडित पुत्र मनोज शर्मा निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर और रोनित निवासी शेर सिंह राणा चौक कोतवाली गंगनहर के बीच कुछ दिन पूर्व आपस में कहासुनी हुई थी। आज दोनों अपने-अपने सहयोगियों के साथ उक्त स्थान पर पंचायत के लिए इकट्ठे हुए थे। नाबालिक से विस्तृत पूछताछ में सक्षम, टोनू के अलावा जयंत, हर्ष चौधरी, रोनित, अनास मलिक, रावण मुँडलना, बल्ली के नाम प्रकाश में आये हैं। इगो के चलते दोनों पक्ष एक-दूसरे को चैलेंज कर रहे थे, जिस कारण दोनों पक्षों के बीच गैंगवार की संभावना थी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आंशिक रूप से घायल कांस्टेबल राणा के सरकारी अस्पताल में चल रहे उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अन्य बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक सक्षम पंडित पर आठ, टोनू उर्फ जसबीर पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम मुण्डलाना हरिद्वार के खिलाफ विभिन्न थानों में 23 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरक्षी राकेश राणा से अपने कैंप ऑफिस में मुलाकात की गई। इस दौरान श्री डोबाल ने साहस का परिचय देने पर आरक्षी की पीठ थपथपाते हुए 2500 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया।

सक्षम पंडित पुत्र मनोज शर्मा का आपराधिक इतिहास:-

कोतवाली गंगनहर-

1- मु.अ.सं. 541/23 धारा 307, 506 भा.द.वि.

2- मु.अ.सं. 698/23 धारा 307, 113, 120बी, 34 भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट

3- मु.अ.सं. 456/24 धारा 309(6), 317(2), 3(5) बीएनएस

4- मु.अ.सं. 109/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

कोतवाली ज्वालापुर:-

1- 707/24 धारा 109, 309(4), 3(5), 317(2) बीएनएस

पकड़े गए नाबालिक का आपराधिक इतिहास:-

कोतवाली गंगनहर:-

1- मु.अ.सं. 39/23 धारा 323, 504, 506 भा.द.वि.

2- मु.अ.सं. 639/23 धारा 323, 504, 506 भा.द.वि.

थाना भगवानपुर:-

मु.अ.सं. 77/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 125, 352, 351(3) बीएनएस

टोनू उर्फ जसबीर पुत्र मैनपाल नि० ग्राम मुण्डलाना हरिद्वार का आपराधिक इतिहास:-

कोतवाली रुड़की:- 

1- मु0अ0सं0 350/24 धारा 147.148.149.307 भादवि

कोतवाली मंगलौर:-

1- मु0अ0स0 412/24 धारा 307.323.504.506 भादवि व 4/25 शस्त्र अधि०

2- मु0अ0सं0 411/24 धारा 307.394.504 भादवि व 4/25 शरत्र अधि०

3- मु0अ0सं0 धारा 356/24 323.504.506 भादवि

4- मु0अ0सं0 550/20 धारा 307.506 भादवि

5- मु0अ0सं0 185/20 धारा 3 गुण्डा अधि०

6- मु0अ0सं0 08/13 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि०

7- मु0अ0सं0 02/13 धारा 394.411 भादवि

8- मु0अ0सं0 91/14 धारा 379.411 भादवि

9- मु0अ0सं0 762/23 धारा 307,506 भादवि व 4/25 शस्त्र अधिनियम

10- मु0अ0स0 790/23 धारा 147.148.149.336.387.504 भादवि व 3/25 शस्त्र

कोतवाली लक्सर:-

मु0अं0स0 77/14 धारा 394.411 भादवि

मु0अ0सं0 02/13 धारा 394.411 भादवि

मु0अ0सं0 228/14 धारा 392.411

थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर:-

1- मु0अ0सं0 108/22 धारा 323.452.504 भादवि

थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर:-

1- मु0अ0सं0 01/21धारा 3/27 शस्त्र अधि०

2- मु0अ0सं0 365/20 धारा 307 भादवि

3- मु0अ0सं0 32/21धारा 2/3 गैंगस्टर अधि०

4- मु0अ0सं0 253/22 धारा 307.504 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि०

थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर:-

1- मु0अ0सं0 332/17 धारा 307 भादवि

पुरकाजी मु0नगर उ0प्र0:- 

1- मु0अ0सं0 708/17 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम

छापुर मु0नगर उ0प्र0

2- मु0अ0सं0 374/16 धारा 307.भादवि

3- मु0अ0सं0 375/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button