उत्तराखंडप्रशासन

एसएसपी देहरादून द्वारा विकासनगर चिकित्सालय में अधिकारियों से घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली गई

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

पुलिस चेकिंग व मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05/06 जून की रात्रि में खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नाम के व्यक्ति के घर पर तमंचे के बल पर लूट की घटना को दिया गया था अंजाम। घटना में बदमाशों द्वारा वादी व उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नगदी व ज्वैलरी की करी थी लूट। आज प्रातः पुलिस को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल बदमाशों के यूटिलिटी वाहन से पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आने की मिली थी सूचना। दर्रारेट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों नै यूटिलिटी वाहन से बैरियर को टक्कर मार कर धर्मावाला की ओर हो गए थे फरार।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में वाहन पेड़ से टकराकर हो गया था दुर्घटनाग्रस्त। यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी पुत्र इशराक निवासी गंदेवाड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा मौके से किया गया गिरफ्तार। वाहन सवार दूसरे बदमाश बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया था। पुलिस द्वारा बदमाश बबलू के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर लगी गोली, जिसे पुलिस द्वारा उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में किया गया भर्ती। अभियुक्त के कब्जे से मौके पर एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस हुए बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछता जारी है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button