कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
आपराधिक तत्वों पर लगाम कसने एवं संदिग्ध वस्तु/वाहन/व्यक्ति को टटोलने में सक्रियता लाने के लिए ठोस चैकिंग चलाए जाने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान दिए गए कड़े दिशा-निर्देश अपना असर दिखा रहे हैं। दिनांक 14/15.06.2024 की रात्रि लगभग 00:55 बजे थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत उ०प्र० बार्डर स्थित लाठरदेवा हूंण नहर पिकेट पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चैकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार जो मंगलौर की ओर से आ रही थी को बैरियर लगाकर रोकने का इशारा किया तो कार सवार संदिग्ध द्वारा बैरियर तोडते हुए पिकेट कर्मियों पर फायरिंग करते हुए तांसीपुर नहर पटरी की ओर भाग गये।
कंट्रोल रूम व थानाध्यक्ष झबरेडा को फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना झबरेड़ा व कोतवाली मंगलौर में तैनात पुलिस बल ने तांसीपुर नहर पटरी पर सैंट्रो कार सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरु की गई। तत्काल थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस बल को बदमाशों की धरपकड़ हेतु लगाया गया व उपरोक्त सैंट्रो कार नंबर UA07-Q-0405 को बुडपुर नूरपुर नहर पुलिया पर रोकना चाहा तो कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उतरकर बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए नहर किनारे स्थित झाडियों की आड़ ले ली और झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग करते रहे। बचाव में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। बांये पैर में गोली लगने से घायल बदमाश से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर बताया। बोलर उर्फ भुल्लर के कब्जे से तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने के लिए झबरेडा क्षेत्र में आया था लेकिन पुलिस की कार्रवाई देखकर उसके 03 साथी इमरान, रिजवान व गुलबहार मौके से फरार हो गये।
घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण पहुंचे व घटनाक्रम की जानकारी ली गई। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर एक दर्जन से अधिक निम्नांकित मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा पशुओं की चोरी साथ ही आवारा पशुओं को टारगेट बनाकर मौके पर ही उन्हें मारकर उनका मांस निकालकर बेचते थे। अभियुक्त पूर्व में सहारनपुर उत्तर प्रदेश एवं थाना पथरी, झबरेड़ा उत्तराखंड में कई घटना कर चुके हैं।
पकड़े गए आरोपित का नाम पता:-
बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर (पांचवी पास)
बरामदगी का विवरण:-
1. अदद तमंचा 315 बोर मय 03 खोखा कारतूस मय 01 जिंदा कारतूस
2. सैंट्रो कार रंग सिल्वर जिसमें रस्सी व गोकशी करने के उपकरण बरामद
आरोपी का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0स0 276/22 धारा 3,5ए,8 गौवंश अधि0 थाना गागलहेडी उ0प्र0
2. मु0अ0स0 295/22 धारा 3 गुण्डा अधि0 चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
3. मु0अ0स0 188ए/14 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 452, 307 भादवि चालानी थाना गागलहेडी
4. मु0अ0स0 191/14 धारा 147, 148, 149, 307, 353 332, 225, 224, 427 भादवि चालानी थाना गागलहेडी
5. मु0अ0स0 197/14 धारा 308, 323, 504 भादवि चालानी थाना गागलहेडी
6. मु0अ0स0 45/15 धारा 3 गुण्डा अधि0 चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
7. मु0अ0स0 418/19 धारा 3, 5, 11 गौवंश अधि0 चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
8. मु0अ0स0 128/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
9. मु0अ0स0 35/22 धारा 3 गुण्डा अधि0 चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
10. मु0अ0स0 188/22 धारा 3,5क,8 गौवंश अधि0 चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
11. मु0अ0स0 189/22 धारा 307 भादवि चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
12. मु0अ0स0 372/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
13. मु0अ0स0 63/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना गागलहेडी उ0प्र0
14. मु०अ०सं०-289/24 धारा-465 भादवि० व 11 पशु क्रूरता अधि० थाना पथरी
15. मु०अ०सं०- 290/24 धारा-380 भादवि० थाना पथरी
16. मु०अ०सं०-291/24 धारा-380 भादवि० थाना पथरी
17. मु०अ०सं०605/23 धारा-11घ पशु क्रूरता अधि० थाना पथरी
पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
2. थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र सिंह
3. उ0नि0 संजय पूनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
4. उ0नि0 नीरज रावत चौकी प्रभारी लखनौता
5. अ०उ०नि० सूरज नेगी
6. हे0का0 रामवीर
7. हे०का० विकास
8. कानि० प्रदीप
9. कानि० बसंत
10. कानि0 मुकेश
11. रि०अ० मौ० आसिफ
सी०आई०यू० रूडकी:-
1. उ०नि० रमेश सैनी
2. हे०का० सुरेश रमोला
3. कानि० कपिल देव
4. कानि० सोनू
5. कानि० राहुल
[banner id="7349"]