कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
कोतवाली रामनगर क्षेत्र में रविवार की शाम पुलिस और प्रशासन तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा आम डंडा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान कंधे पर बैग लेकर जा रहा है एक युवक पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा। युवक की हरकत को देखकर पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने इस युवक का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर इसे अपनी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर 7.30 किलो गांजा बरामद हुआ। घटना के संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिजवान बताया।
उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से शाहबाद रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। तथा वर्तमान में रामनगर के शक्ति नगर क्षेत्र में रहता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।
[banner id="7349"]