उत्तराखंड

देहरादून के रायपुर में रवि बडोला की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

राजधानी देहरादून के थाना रायपुर इलाके में गोलीकांड के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।

रायपुर क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया चौक के पास परिजनों के साथ स्थानीय लोगों और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस जवानों में जमकर धक्का मुक्की भी हुई।

प्रदर्शनकारी मोहित डिमरी के साथ में कई प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

प्रदर्शनकारी मोहित डिमरी का कहना है कि रवि बडोला को इंसाफ दिलाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button