कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मंगलौर। विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए करतार सिंह भड़ाना ने नामांकर दाखिल करने के बाद नारसन से मंगलौर तक विशाल रोड शो किया।
रोड शो में भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद शीत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
रोड शो में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार मंगलौर मे कमल खिलाना तय है। रोड शो में भाजपा समर्थक भारी संख्या में पहुंचे।
भारी भीड़ जुटने पर ये बात साफ साबित हो गई है की इस बार मंगलौर की जनता बदलाव चाहती है और मंगलौर विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने की तैयारियां में जुटी हुई है।
वही करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मंगलौर में इस बार भाजपा भारी मतों के साथ विजय होगी। मंगलौर की जनता ने जो इस रोड शो में प्यार दिया है उससे साफ साबित होता है की मंगलौर की जनता ने अपना उम्मीदवार चुन लिया है और भाजपा को जिताकर विधानसभा में भेजने की तैयारी में है।
[banner id="7349"]