बेटों पर क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर पिता की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में किराये पर रह रहे व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में मृतक के मकान मालिक ने बेटों पर ही क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को बिना बताए शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी सुनील धनगर के मुताबिक, उनके मकान में अशोक कुमार निवासी बिजनौर कुछ समय से पत्नी और तीन बेटों के साथ किराये पर रह रहा था। अशोक राजा बिस्कुट चौक के पास ढाबा चलाता था। रविवार रात करीब अशोक घर लौटा तो वह बेटों से झगड़ता हुआ दिखा। उसके सिर पर चोट के निशान थे और वह कमरे में चला गया।
मकान मालिक ने देखा कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम उसे सहारा देकर नीचे ला रहे थे। सिर से खून बह रहा था और पट्टी बंधी थी। सुनील के मुताबिक, उन्होंने अशोक की पत्नी से उसे अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद परिवार उसे लेकर चला गया, लेकिन रातभर कोई जानकारी नहीं मिली। अगली सुबह जब सुनील ने संपर्क किया तो पता चला कि अशोक की मौत हो चुकी है और उसका बिजनौर स्थित पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है, वो भी पुलिस को बिना सूचना दिए। सुनील धनगर ने सिडकुल थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अशोक के बेटों ने ही क्रिकेट बैट से हमला कर उसे मारा और सबूत छिपाने के लिए शव को जल्दबाजी में जला दिया। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]