कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा पुल जटवाड़ा/घास मंडी/ चौक बाजार/ जामा मस्जिद तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें फूड ठेला व दुकान के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
फूड ठेला व दुकानदारों को हिदायत दी की रोड पर किसी तरह का कोई सामान जिससे अतिक्रमण होता है तो संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दौराने करवाई 14 चालान 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई 3500 संयोजन शुल्क वसूला गया व जटवाड़ा पुल घाट के आसपास बीड़ी सिगरेट गुटका पीने/खाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। 07 चालान संयोजन शुल्क 700 वसूला गया।
[banner id="7349"]