उत्तराखंडदुखद

चमोली: पुलना श्री हेमकुंड साहिब, फूलो की घाटी के मेजबान गांव पुलना में पीने के पानी का संकट

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

लोकपाल घाटी में मौजूद श्री हेमकुंड साहिब यात्रा और विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी यात्रा का मेजबान गांव पुलना जल संकट से जूझ रहा है। दरअसल पुलना गांव के ठीक ऊपर पहाड़ी से नीचे गांव की पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने वाले पेयजल लाईनें क्षतीग्रस्त होने के कारण इन दिनों यात्रा स्टेशन पुलना में पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है।

पुलना गांव के मुख्य बाजार व्यापार करने वाले कारोबारी बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलना गांव में पूछले 5 दिनो से भारी पेयजल संकट खड़ा हुआ है, खासकर पुलना स्टेशन से लगे सभी दुकानों होटलों सहित सार्वजनिक वाटर पोस्ट में पानी सप्लाई बाधित है, जिसके चलते यहां व्यापारियों से लेकर, कर्मचारियों को पीने का पानी के लिए लम्बी दौड़ लगानी पड़ रही है।

नलों से पानी गायब है, किसी तरह एक एक बाल्टी भर कर दुकानदार दिन भर दैनिक काम सहित प्यास बुझाने को मजबूर है। यही नही जल संकट से घोड़ा पड़ाव में रहने वाले सैकड़ों घोड़ा खच्चरो को तक पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। दूर दूर तक प्राकृतिक जल स्रोत नही होने से पुलना स्टेशन के आसपास के सभी कारोबारियों होटल ढाबा रेस्टोरेंट संचालकों को पीने का पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है।

बताया जा रहा है कि पेयजल लाइनों के टूटने के कारण ये समस्या आई है। लिहाजा विभाग नए पाइपों को बिछाने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। वही व्यापारियों की माने तो जब तक नए पेयजल लाईन नही बिछती तब तक पुलना गांव तक टेंपरेरी पाइपों से ही सही पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सकता है। आखिर कब तक यूं पुलना स्टेशन के व्यापारियों कारोबारियों सहित सैकड़ों घोड़ा खच्चरो को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना होगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button