उत्तराखंडराजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें प्रदेश की जनता की ओर से पुनः सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मोहकमपुर से अजबपुर तक सड़क को ऐलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने के लिए 452 करोड़ की योजना तैयार की गई है, इसको मंजूरी दी जाए।

मुख्यमंत्री ने खटीमा में रिंग रोड का निर्माण, हल्द्वानी बाईपास निर्माण, पंतनगर एयरपोर्ट के लिए बाईपास निर्माण के साथ चम्पावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में भी बाईपास के निर्माण का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने दून में निर्माणाधीन रिंग रोड के शेष काम को मंजूरी, दून-मसूरी की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रस्तावित योजना को विजन-2047 में शामिल करने और अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के प्रस्ताव को मंजूरी देने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री के अनुरोध पर नितिन गडकरी ने अजबपुर से मोहकमपुर तक एलिवेटेड रोड, देहरादून में रिंग रोड का निर्माण, कैंचीधाम और ऋषिकेश में बाईपास के निर्माण पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। साथ ही, राज्य की कई अन्य योजनाओं को मंजूरी देने का आश्वासन भी दिया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button