कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 एवं मुहिम उदयन के अतंर्गत युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने, अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले एवं होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा जिला मुख्यालय में होटल-ढाबों व दुकानों में चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग की गयी।
चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा होटल ढाबा व दुकानों मे अवैध रुप से शराब परोसने व सेवन करने वाले 10 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी। सभी होटल-ढाबा संचालको को होटल-ढाबों मे अवैध रुप से शराब व नशीले पदार्थो को किसी भी दशा में न रखने की हिदायत दी गयी।
होटल में रुकने वाले यात्रियों का पूरा विवरण रजिस्ट्रर में अच्छी तरीके से मेंटेन करने, CCTV कैमरे चालू हालत में रखने व सन्दिग्ध व्यक्ति/वस्तु/गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु बताया गया।
[banner id="7349"]