उत्तर प्रदेश

किसान दिवस पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कृषक बंधुओं के साथ किया विचार-विमर्श

संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं के निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में विद्युत, सिंचाई, धान क्रय केन्द्रों पर खरीद, फसल अवशेष प्रबंधन की समस्याओं एवं समाधान पर जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के साथ विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाएं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कृषक बंधुओं से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं को उपलब्ध करवाना आज ही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि खाद पारदर्शी तरीके से नियमानुसार सभी को उपलब्ध करवाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सिंचाई को बेहतर बनाने के दृष्टिगत एक्सईन सिंचाई को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र सिल्ट सफाई करवाकर टेल तक 15 नवम्बर तक पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में संबंधित से समन्वय भी किया जाए। विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक्सईन को बैठक में ही यथास्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिए कि तत्क्रम में संज्ञान में आया कि ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। मनीष बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों को नहरों की सफाई की प्रगति का निरंतर अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होने कृषक बंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत पराली को न जलाएं। इससे प्रदूषण होता है जिससे स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बनी रहती है। यह प्रतिबंधित है। उन्होने कृषकों द्वारा जनपद में किये गये सहयोग को भी सराहा। उन्होने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित सभी कम्बाईन हार्वेस्टर का सत्यापन कराया जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि सभी नियमानुसार कार्य करें। एक कृषक द्वारा मधुमक्खी पालन हेतु कलस्टर बनाने का अनुरोध किया।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को समन्वय करने तथा संबंधित पत्र शासन को भेजने के लिए कहा। चिलकाना धान क्रय केन्द्र पर कर्मचारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर कृषक की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते उपजिलाधिकारी सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव की सुरक्षा समितियों को सतर्क करने के निर्देश दिए। कुछ क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं के प्रकरण पर उन्होने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शीघ्रता से कड़ी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान दिवस प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए। किसान दिवस में सबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा किसानों की शिकायत पर डायल-100 के रूटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये, तथा किसानों को आश्वस्त किया गया कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जायेगा। लगभग 50 किसानों को सरसों बीज मिनीकिट का मौके पर ही वितरण किया गया। उप कृषि निदेशक सन्दीप पाल द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी बीज गोदामों पर निःशुल्क सरसों बीज मिनीकिट उपलब्ध है, तथा अन्त फसली (गन्ना सरसों) का 125 कुन्तल बीज गोदामों पर उपलब्ध है। जो किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। गेहूँ के बीज पर भी 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध रहेगा। कृषक बंधु पहले आओ पहले पाओं के आधार पर प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी देवबन्द युवराज सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डॉ0 पूर्वा, उप कृषि निदेशक संदीप पाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button