थाना देहात कोतवाली, थाना गागलहेडी एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। थाना चिलकाना में अपनी तैनाती के दौरान क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपनी अच्छी कार्यशैली की एक नई पहचान बनाने वाले एवम छोटे/बड़े अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले इंस्पेक्टर कपिल देव ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
आज भी इंस्पेक्टर कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भीम प्रकाश ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान देवला सरकडी रोड से गस्त/चेकिंग के दौरान एक तमंचा धारी बदमाश रवि पुत्र रमेश निवासी हनुमान नगर को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।
बता दें, कि पकड़ा गया यह तमंचा धारी बदमाश रवि पहले भी लूट/मर्डर/चोरी एवम धारा 3/25 आयुध अधिनियम में जेल जा चुका है। इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश सिंह राणा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक तमंचा धारी बदमाश अहसान पुत्र अनवर निवासी ग्राम चौरादेव को चेकिंग दौरान छपरेडी की और से जाने वाले खडंजे स्थित टंकी के पास से एक नाजायज देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार। पकड़ा गया यह बदमाश लोगों मे देशी तमंचा दिखाकर भय पैदा करता था, जिसे थानाध्यक्ष विनोद कुमार की पुलिस टीम ने तमंचे व कारतूस सहित धर दबोचा।
इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन कुमार एवम सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान नवादा रोड पर बंद पड़े भट्टे के पास से दो शातिर वाहन चोरों नितिन पुत्र ओमप्रकाश एवम मुकेश कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप दोनों ही निवासी न्यू नवीन नगर को एक चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
आपको बता दें, कि यह बाईक इन दोनो वाहन चोरों ने अशोक विहार कालोनी से चुराई थी। जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए दोनो वाहन चोरों को पकड़ लिया। जबकि इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ चेकिंग के दौरान लकड़ी के पुल के पास स्थित रेलवे अंडरपास से एक शराब तस्कर अजय चौहान पुत्र बिशन लाल निवासी शारदा नगर को 48 पाऊच देशी शराब महबूबा के साथ किया गिरफतार। पकड़ा गया यह शराब तस्कर काफी समय से शराब की तस्करी कर रहा था, जिसे इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
[banner id="7349"]