उत्तर प्रदेशप्रशासन

कैराना सांसद प्रकरण में रोहित प्रधान समेत 20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, आरोपी बोला- माफ कर दो

कलयुग दर्शन (24×7)

शारिक जफर (सहारनपुर मंडल प्रभारी)

कैराना। कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्रता टिप्पणी करते हुए रोहित प्रधान और उसके साथियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसी मामले में दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं रोहित प्रधान का वीडियो बनाते हुए माफी मांगी है। कैराना सांसद इकरा हसन मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले रोहित प्रधान समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, रोहित प्रधान ने उक्त मामले के संबंध में माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया है। गांव दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात को गांव छापुर में रोहित प्रधान ने अपने 15-20 लोगों के साथ कैराना सांसद के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।

साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। आरोप लगाया कि वीडियो में रोहित ने अवैध हथियारों की धमकी भी दी। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक संवैधानिक पद पर बैठी प्रतिष्ठित महिला के खिलाफ इस तरह की अमर्यादित व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करके आरोपी सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं। सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि बुधवार रात गांव छापुर स्थित शिव लक्ष्मी मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। इसी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कैराना सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

डीआईजी से मिला प्रतिनिधिमंडल
सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा के साथ प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी से मुलाकात की। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि सांसद इकरा हसन हमेशा सब वर्गों का सम्मान करती हैं। उनके और परिवार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिला प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अनुज मदनुकि, मुबारिक हसन, बिलाल प्रधान, राजू सिंह आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button