कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
रामनगर शहर व ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को फिर से अभियान चलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि टीम द्वारा कोटद्वार रोड लखनपुर क्षेत्र में बिंगो हेल्थ केयर लैब पर 10 हजार रुपए का तथा शिवलालपुर चुंगी के समीप स्थित न्यू शेख डायग्नोस्टिक सेंटर पर 25,000 रुपए का तथा किसी क्षेत्र में जगदंबा पैथोलॉजी लब पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए इन तीनों लैबों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों लैबों पर भारी अनियमितताएं मिली थी।
इसके साथ उन्होंने बताया कि डॉक्टर निकुंज अग्रवाल के क्लीनिक पर निरीक्षण के दौरान सभी प्रपत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा शीघ्र ही मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ गुलाबी अभियान चलाया जाएगा।
[banner id="7349"]