Blog

पिकअप वाहन में लाखों के चोरी के सामान सहित कबाड़ी व तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा

निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाईओवर की साइट से सामान को रात के अंधेरे में करते थे चोरी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पर दिनांक 16.04.2024 को NH-74 हाइवे के कर्मियो द्वारा अलग-अलग मु0अ0स0 56/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 57/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराये गये। जिसमे उच्चाधिकारीगण के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा चोरी की घटना के खुलासे हेतु थाना स्तर पर अलग अलग-अलग टीमे गठित की गयी।

टीमो द्वारा अच्छी सुरागरस्सी-पतारस्सी करते हुए आज दिनांक 30.04.2024 को सूचना पर पीली नदी पुल के पास जंगल मे खडी बोलेरो मैक्स वाहन संख्या UK07CB6584 जिसमे NH-74 हाईवे का चोरी किया गया सामान भरा हुआ था जिसके पास खडे 03 आरोपी यासीन पुत्र नसीम अहमद, तहसीन पुत्र नसीम अहमद, आशीष पुत्र श्री किशोर चन्द को पकड कर शत प्रतिशत चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। जिसकी जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी।

नाम पता आरोपी:-
1. यासीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून
2. तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून
3. आशीष पुत्र श्री किशोर चन्द निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून

बरामदगी:-
पिक अप वाहन संख्या UK07CB6584 के साथ
1- केप लोक पाईप नं0- 02,
2- प्रोपजैक नं0- 02,
3- सेटरिंग प्लेट (500MM X 2150MM) नं0- 01,
4- सेटरिंग प्लेट (1000MM X 2000MM) नं0- 01,
5- बीटीकालमनं0- 01,
6- सरिया (16MM) नं0 – 02,
7- सरिया (25MM) नं0 – 02,
8- सेटरिंग प्लेट (1000MM X 3000MM) नं0- 22,
9- सेटरिंग प्लेट (1200MM X 600MM) नं0- 04,
10- सेटरिंग प्लेट (1000MM X 1000MM) नं0- 05,
11- ब्रेकेट नं0-08, ब्रेकेट ऐंगल नं0- 01,
12- बीम नं0 03 व सरिया लगभग 50 किलो, सैटरिंग प्लेट नं0 01, यूजैक नं0 – 01
(कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए)

पुलिस टीम:-
1- SI नितेश शर्मा थानाध्यक्ष
1- उ0नि0 अशोक रावत चौकी प्रभारी चंडी घाट
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- हे0का0 192 अनिल कुमार
4- का0 1522 अनिल रावत
5- का० रमेश सिंह
6- का0 तेजेंद्र सिंह
7- का0 कृष्णा भारद्वाज

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button