
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाडीटीप में नाबालिग का अपहरण कर भगा ले जाने के आरोपित युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ड्रोन से निगरानी करने तथा घेराबंदी के कारण मिली।
उल्लेखनीय है कि बाडीटीप लक्सर निवासी व्यक्ति की नाबालिग लड़की को गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक 8 फरवरी को अपहरण कर भगा ले गया था। जिसके बाद गांव के ही दो समुदाय आमन-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। बावजूद इसके लड़की के बरामद न होने के कारण लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा था।
पीडि़त और आरोपी के अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने के कारण इस प्रकरण को धार्मिक रुप देते हुए माहौल खराब करने का प्रयास भी किया गया। त्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।
लगातार प्रयासों से मिली सफलता
पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए गए अभियान से परेशान होकर आरोपी गन्ने के खेतों से अपर्ह्ता को लेकर अन्य स्थानांे पर भागने को मजबूर हुआ। एहतियात के तौर पर भागकर जाने वाले सम्भावित ठिकानों पर पूर्व से ही पुलिस टीमें लगायी गयी थी। लगातार प्रयासों के बाद प्रकरण का अनावरण करने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस टीम ने देर रात्रि आरोपी वाजिद पुत्र मुस्तकीम निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार को उस समय बढकला फ्लाई ओवर के पास से सहारनपुर मार्ग से दबोचने में कामयाबी हासिल की जब वह अपहृता संग जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। टीम ने आरोपी के चुंगल से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि नाबालिक अपर्ह्ता को बहला फुसलाकर ग्राम बाडीटीप से गन्ने के खेतों में छिप गया था। पुलिस की घेराबन्दी के कारण आरोपी डर कर गन्नों के खेतों में छिपा रहा तथा गन्नांे के खेतो में पुलिस लगातार तलाशी अभियान के कारण अपहृता को लेकर पैदल-पैदल छिपते-छिपाते गन्नों के खेतांे से होकर उक्त स्थानांे तक पहुंचा था। आरोपी का मकसद अपहृता को लेकर कश्मीर जाने का था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
पुलिस टीम:-
1- क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह
2- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण
3- व0उ0नि0 मनोज गैरोल
4- उ0नि0 नरेन्द्र सिह
5- उ0नि0 लोकपाल परमार
6- उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
7- म0उ0नि0 डिम्पल जोशी
8- हे0कानि0 विनोद कुमार
9- हे0कानि0 रियाज अली
10- हे0कानि0 पंचम प्रकाश
11- कानि0 अमित रावत
12- कानि0 संजय पंवार
13- कानि0 विरेन्द्र
14- कानि0 सचिन तोमर
15- कानि0 ध्वजवीर सिंह
16- म0कानि0 रीतू शर्मा
[banner id="7349"]