उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

हरिद्वार: भाजपा जिला कार्यालय में आगामी 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ “हर घर तिरंगा” लगाकर अथवा यात्राएं निकालकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मन की बात कार्यक्रम के 112वे संस्करण में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है वह है हर घर तिरंगा अभियान। पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सब का जोश हाई रहता है। चाहे गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है।

तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखाई देता है। आपने गौर से देखा होगा जब कॉलोनी या सोसाइटी के एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यह एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील को हम सब मानते हुए देश की आजादी के जश्न मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हरिद्वार जिले के प्रत्येक बूथ के सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों तक तिरंगा लहराना चाहिए। इस संबंध में आगामी 10 अगस्त तक मंडलों की बैठकर सुनिश्चित कर 12, 13 व 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों एवं युद्ध स्मारकों पर स्वच्छता, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम किए जाएं। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम भी आयोजित हो।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम में हम सब बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि इस अभियान मे हम सबको पूरे मनोयोग से जुट कर हर घर पर तिरंगा लहराने का काम करना है। इसी के साथ-साथ कला, संस्कृति, खेल जगत, शिक्षाविद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, वरिष्ठ अधिवक्ता, संपादक, रिपोर्टर, पूर्व अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, कृषक, डॉक्टर, पर्यावरणविद, उद्योगपति आदि क्षेत्रों के लोगों से संपर्क कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम करें। कार्यक्रम जिला संयोजक लव शर्मा ने आए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी सेवा दल है हम सिर्फ राजनीति करने के लिए राजनीति नहीं करते हैं अपितु राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम उद्देश्य है। हम सभी कार्यकर्ताओं का यह सौभाग्य है की आजाद भारत में हम सब का जन्म हुआ और हमें आजादी का जश्न मनाने का अवसर मिल रहा है तो इस अवसर पर हम अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर इस अभियान को आगे बढ़ने का काम करें।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, अमरीश गर्ग, पूर्व में मनोज गर्ग, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, कार्यक्रम सहसंयोजक नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, डॉ जयपाल सिंह चौहान, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, मनोज शर्मा, योगेश चौहान, ऋषि पाल सिंह, राम सिंह वाल्मीकि, रंजना, चतुर्वेदी, दीपांशु विद्यार्थी, तरुण चौहान, रविंद्र कुमार, अभिनंदन गुप्ता, तरुण नायर, हीरा बिष्ट, प्रणव यादव, सीमा चौहान, अमित राज, रीता सैनी, मोहित शर्मा, नेपाल सिंह, अरविंद अग्रवाल, राजवीर कलानिया, प्रीति गुप्ता, अनीता तड़ियाल, गुड्डी कश्यप, मनु रावत, कमल प्रधान, मोहसिन मंसूरी, चमन चौहान, अशोक मेहता, तेलूराम प्रधान, बिन्दरपाल, सोहनवीर पाल, अरविंद कुमार, अंकित कश्यप, आलोक चौहान, अंकुर पालीवाल, पंडित नितिन शुक्ला, अरुण आर्य, आकाश चौहान, बिशनपाल कश्यप गोपाल अग्रवाल, डॉ हिमांशु पंडित, दिनेश कलर आदि उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button