कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसों मे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें कुछ घायल की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर जसपुर अफजलगढ़ मार्ग पर उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे थाना रेहड़ अंतर्गत ग्राम दहलावाला बस स्टैंड के नजदीक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और ट्रक (टेलर) की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में बस मे सवार नौ यात्रियों सहित ट्रक व बस के चालक घायल हो गए। बरेली डिपो की बस आज तड़के लगभग चार बसे यात्रियों को हरिद्वार से बरेली जा रही थी। इसी दौरान रुद्रपुर से मुजफ्फरनगर जा रहे ट्रक की टक्कर दहलावाला बस स्टैंड उस समय दहल गया जब ट्रक व सामने रोडवेज बस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे से घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकालकर पीएचसी व सीएचसी में भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया कि हादसे में बस चालक जसविंदर सिंह पुत्र नरेशपाल निवासी कस्बा मीरगंज (बरेली), ट्रक चालक जसविंदर पुत्र बृजपाल निवासी पीलीभीत, किरन देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी लखीमपुर खीरी की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।
जबकि अन्य बस सवार मामूली घायल यात्री धुवपाल पुत्र लालाराम, रीता देवी पत्नी ध्रुवपाल सिंह निवासीगण बरेली, अजय कुमार पुत्र रामकिशन निवासी शाहजहांपुर, हरिओम पुत्र पुछ्छू सिंह निवासी पीलीभीत, शोरन सिंह पुत्र धनपत सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल, अरविंद कुमार पुत्र छोटे निवासी पीलीभीत, सुजीत पटेल पुत्र श्रीराम सिंह निवासी हरदोई, शिव कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी शाहजहांपुर, अजय कुमार पुत्र सरवन सिंह निवासी लखीमपुर खीरी का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया हैं।
उधर बादीगढ़- रेहड़ के बीच मुख्य शाहपुर माईनर के निकट नेशनल हाईवे पर कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक ताबिश पुत्र इब्राहिम निवासी गांव राजपुर, कोतवाली- जसपुर (उधमसिंह नगर) घायल हो गया।
घायल को पुलिस ने सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने घायल की हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह का कहना हैं कि वाहन चालको से तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]