उत्तराखंडदुर्घटना

हल्द्वानी: भारी बारिश से सड़कों पर आया भारी मलबा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हल्द्वानी में देर रात बादल फटने से मची तबाही से लोगों के घरों में भारी मलबा घुस गया। बरसात और अतिवृष्टि के चलते आमखड़ी नाले की दीवार ध्वस्त होने के बाद कई इलाकों में भारी जल भराव और मलबा आ गया।

इस मलवे की चपेट में कई वाहन आकर क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी और मालवा घुस गया। रात से ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव राहत कार्य में जुड़ गया है।

वर्तमान में जहां राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता की चैक बांट रहे हैं तो वही नगर निगम जेसीबी व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से सड़कों में आए मलवे की सफाई में लगा हुआ है।

इसके अलावा प्रशासन ने पोकलैंड लगाकर नाले की दीवार को बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव राहत कार्य पर जुटा हुआ है और घरों की और सड़कों की सफाई का काम चल रहा है।

साथ ही अब तक 86 परिवार चिन्हित कर चेक बांटे जा रहे हैं। सफाई में थोड़ा समय और लगेगा। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button