उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता दोपहिया वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार के इंडस्ट्रीयल क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिन पर अंकुश लगाये जाने एवं पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित वाहनों की रिकवरी कर सक्रिय गिरोहों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01-08-24 को दौराने चैकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति मोंटी कुमार उर्फ़ नमन पुत्र लोकेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भगवानपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को चौकी गैस प्लांट क्षेत्र में एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी मोंटी कुमार द्वारा बताया कि उक्त अपाचे मोटर साइकिल उसके द्वारा कुछ दिनों पहले पीठ बाजार रानीपुर क्षेत्र से चोरी की थी, उसने दो दिवस पूर्व डेंसो चौक सिडकुल से भी एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी की है। सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटर साइकिल को आरोपी की निशांदेही से बरामद किया गया।

आरोपी का नाम पता:-
मोंटी कुमार उर्फ़ नमन पुत्र लोकेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भगवानपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर।

बरामदगी का विवरण:-
1. अपाचे मोटर साइकिल
2. स्पलेण्डर मोटर साईकिल

पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह
2. व0 उपनिरी0 नितिन चौहान
3. उ0नि0 मनोज नौटियाल, प्रभारी गैस प्लांट
4. कांस0 1430 करम सिंह
5. कांस 1041 अर्जुन सिंह

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button