उत्तराखंड

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह

पत्रकारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं, जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

कलयुग दर्शन (24×7)

मो नदीम (संपादक)

हरिद्वार। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित फन एंड फूड रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से पारिवारिक और उत्सवी रहा, जहां पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द, अपनापन और एकजुटता का भाव स्पष्ट दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ। पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए इस पर्व को एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया। संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया ने इस अवसर पर सभी पत्रकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, जो अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपक अपने आसपास उजाला फैलाता है, उसी प्रकार पत्रकार समाज में सत्य, निष्पक्षता और जागरूकता का प्रकाश फैलाते हैं। पत्रकार समाज का दर्पण हैं, और इस जिम्मेदारी को निभाते हुए हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है, और परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी होती है कि वह संगठन को मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। आने वाले समय में संगठन पत्रकारों के प्रशिक्षण, कल्याण और सुरक्षा से जुड़े ठोस कार्यक्रमों पर काम करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे एकजुट रहकर संगठन की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखें।

उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार एक ऐसी संस्था है जो पत्रकार हितों के लिए हमेशा अग्रसर रहती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं, और उनकी आवाज़ समाज की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है। क्लब का कार्यक्षेत्र केवल सामाजिक सरोकारों तक ही सीमित नहीं, बल्कि यह पत्रकारों के अधिकारों और उनके सम्मान की रक्षा के लिए भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि क्लब पत्रकारों के साथ होने वाले किसी भी अभद्र व्यवहार, उत्पीड़न या शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल खुशियों का पर्व नहीं बल्कि आत्मचिंतन का भी अवसर है। जिस प्रकार हम अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी प्रकार हमें अपने कार्य और विचारों में भी स्वच्छता लानी चाहिए। पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है, और इस दिशा में हर पत्रकार का प्रयास ही असली दीपावली है। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्ष में संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावशाली बनाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने साथ बैठकर भोजन किया और एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयाँ दीं। पूरे समारोह में भाईचारे, एकता और सौहार्द का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य रूप से सनोज कश्यप, गणेश भट्ट, मोहन राजा, मुमताज आलम खान, अशोक पांडे, कमल शर्मा, शिप्रा अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नदीम, अवधेश, नौशाद अली, राकेश वर्मा, बाबर खान, जुनैल अंसारी, रितेश तिवारी, केशव चौहान, सद्दाम हुसैन, दीपक झा, काशिफ सुल्तान, कुणाल शर्मा,जेनुल अंसारी, मनोज ठाकुर, रोहित, राजू, विजय प्रजापति, सागर कुमार, सर्विन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रवीण कश्यप, इंद्र कुमार शर्मा, राजेश वर्मा आदि के संग अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button