
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार के क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध काठा पीर की दरगाह पर जन अधिकार (जनशक्ति) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलिम अंसारी के आह्वान पर आज सोमवार को हरिद्वार ग्रामीण भावी विधायक मुकर्रम अंसारी और बड़ी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर शाह मोहम्मद शाह के मजार पर चादरपोशी की। इसके साथ ही आज दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मुकर्रम अंसारी ने देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि, दीपावली का त्यौहार को प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इस अमन के त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाए। श्री अंसारी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आज मिशन 2027 की शुरुआत पवित्र दरगाह पर चादरपोशी करके की है और कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र विकास की दृष्टि से अब भी पिछड़ा हुआ है, यदि विधानसभा वासी मुझे छोटा भाई या बेटा समझकर 2027 में आशीर्वाद और प्यार देंगे तो मैं वचन देता हूँ कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा।”

इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी हाजी कासिम अंसारी ने कहा कि मुकर्रम अंसारी को हर धर्म और हर बिरादरी से व्यापक समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा, “2027 में अगर जनता मुकर्रम अंसारी को विधानसभा भेजती है तो विधानसभा में चहुंमुखी विकास ही विकास दिखाई देगा।” इस अवसर पर फैजान अंसारी, देहरादून निवास शगुफ्ता खान, एहसान अल्वी,साजिद फारूकी, पूर्व प्रधान नजाकत अंसारी, मांगा हसन अंसारी ठेकेदार, जावेद अंसारी, असलम अल्वी, सिकंदर ठेकेदार, शरीफ़ ठेकेदार,एहसान अल्वी, सानू अंसारी,आमिर कुरैशी, शकील मुन्सी ,मुस्तूफा अंसारी सदस्य क्षेत्र पंचायत धनपुरा,आलिम अंसारी, फुरकान अंसारी, आरिफ़ आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



