कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
देहरादून। बीते दिनों नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार द्वारा अक्टूबर माह में निकाय चुनाव कराये जाने की घोषित की गई तारीख पर राज्य निर्वाचन आयोग ने विराम लगाते हुए सरकार को बड़ा झटका दिया है। यहाँ राज्य निर्वाचन आयोग के सयुंक्त सचिव राहुल कुमार गोयल ने कहा कि बिना चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से पहले चुनाव होना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। तथा कुछ नगर निकायों में सरकार की ओर से क्षेत्रों में बदलाव किया गया है जिसको लेकर जल्द ही उक्त निकायों का सर्वे करा कर चुनावी सभी तैयारियां कर ली जाएगी।
बताते चले यहाँ अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता में राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव राहुल कुमार गोयल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि सभी 99 नगर निकायों में पर्सिमन का कार्य पूरा कर लिया गया है। तथा 92 नगर निकायों में पर्सिमन का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले राज्य सरकार द्वारा कुछ नगर निकायों के क्षेत्रों में बदलाव किया गया है जिसमें 7 नगर निकाय शामिल है जिनका पर्सिमन होना है।
उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों में मतदाता सूची में नामांकन चढ़ने और घटाने है जिसके बाद अन्य काम होना है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में अक्टूबर की 25 तारीख तक चुनाव कराये जाने वाले बयान पर विराम लगाते हुए कहा कि जब तक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति नही होती तब तक चुनाव होना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर पत्राचार किए गए हैं। लेकिन अभी तक नियुक्ति नही हुई है तथा इसी को लेकर आगमी 6 सितम्बर को हाईकोर्ट में चुनाव आयोग अपना पक्ष रखेगा।
[banner id="7349"]