उत्तराखंड

मसूरी: निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, जापानी तकनीक मैग्नेटिक क्वांटम एनालाइजर तकनीक से लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव अग्रवाल के सहयोग से हेल्थ केयर अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। मसूरी में पहली बार जापानी तकनीक मैग्नेटिक क्वांटम एनालाइजर से लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

मशीन ने 90 सेकंड में फूल बाडी की जांच की गई जिसमें लिवर किडनी मस्तिष्क त्वचा समेत पूरे पेट की स्क्रीनिंग कर कमियां बताई गई। मसूरी में करीब 100 लोगों की इस तकनीक से जांच कराई जिसमें अधिकतर लोगों ने रक्तचाप पर शरीर में पानी की कमी और डी-टोक्स की कमी मिली।

कैंप संयोजक दीपा कंसल ने बताया कि मैग्नेटिक क्वांटम एनालाइजर एक कंप्यूटराइज जापानी तकनीक है जिससे मनुष्य के लिवर किडनी मस्तिष्क त्वचा और पेट की जांच की जाती है। कहा इस विधि से मशीन से स्क्रीनिंग कर शरीर में पाई जाने वाली कमियों को आसानी से उजागर किया जा सकता है।

वही कई गंभीर बीमारियों का भी पता चल जाता है जिससे मरीज समय से इलाज करा लेता है। इस दौरान दोनों राजीव अग्रवाल ने बताया कि जांच के दौरान मरीजों को रक्तचाप और पानी की कमी लीवर और हड्डी के संबंधित समस्या सामने आई है जिसको लेकर उनको सही इलाज के लिये प्रेरित किया गया है।

वह उनको डायटीशन मोक्षदा गोयल द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिये विभिन्न प्रकार की जानकारी को सप्लीमेंट के बारे में बताया गया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button