उत्तराखंड

मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रुड़की में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम

कलयुग दर्शन (24×7)

विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)

रुड़की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत मोहिनी देवी कॉलेज रुड़की में एक विशाल जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में यूओयू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सरकार में माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गौतमबीर, मुख्य वक्ता सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोहनी देवी डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश सिंघल ने सभी का स्वागत करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के लाभ छात्रों को बताया तथा कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ने कहा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, कही से भी और किसी भी समय विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च शिक्षा में ग्रोस एनरोलमेंट रेश्यो 2035 तक 50% तक पहुंचाने में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है सुगम से दुर्गम तक जो भी व्यक्ति किसी कारण से नियमित अध्ययन नहीं कर सकता है उसे अपनी पढ़ाई पूरी करने का अवसर दे रहा है, जिससे सामान्य युवाओं के अतिरिक्त नौकरीपेशा लोग, घरेलू महिलाएं एवं किसी कारण से अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाए, ऐसे लोग भी लाभान्वित हो रहे है। छात्रों तक गुणवतापूर्ण शिक्षा पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय जनसंचार माध्यमों वीडियो लेक्चर, व्याख्यान, साक्षात्कार, सोशल मीडिया, रेडियो, यूट्यूब आदि माध्यमों का भी प्रयोग कर रहा है जिससे छात्रों की जटिल से जटिल समस्याओं का भी समाधान होता है। मुख्य अतिथि राज्य सरकार में माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की तथा कहा कि जिसके अंदर पढ़ने की ललक है वो किसी भी उम्र और परिस्थिति में पढ़ाई कर सकता है उन्होंने का की शिक्षा हर मुसीबत की काट हेतु व्यक्ति को तैयार करता है, युवा मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में अपना योगदान दे,अगर युवा जाग गया तो विश्व की कोई ताकत भारत को नहीं बाध पाएगी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है। अंत में बीएसएम पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ.गौतमवीर ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का लाभ उठाकर अनेकों लोग रोजगार पा रहे है एवं नया नया ज्ञान प्राप्त कर रहे है ।कार्यक्रम में संस्था के निदेशक आदित्य सिंहल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, अरविंद गौतम, मंसूर अहमद सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button