उत्तराखंडराजनीति

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तराखंड के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियां हमेशा सकारात्मक संदेश देती हैं लेकिन कुछ लोग यहां लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे कार्यों में लिप्त हैं और वो माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस मुद्दे पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी विपक्ष के ऊपर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे विषय हैं जिनमे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पीड़ितों के साथ न होकर राजनीति कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि तमाम जगहों की जनता ही जन जागरूकता अभियान के तहत मुद्दे उठा रही है और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button