उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लावारिस घूमते तीन बच्चों का किया रेस्क्यू परिजनों की तलाश जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दौराने तलाश गुमशुदा बालक बालिका/ महिला पुरुष नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से लावारिश घूमते तीन बालकों को रेस्क्यू किया गया है जिनके काल्पनिक नाम निम्नवत है :-
1. बालक कपिल पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 12 वर्ष।
2. चमन पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 13 वर्ष निवासीगण गोल मड़ईया कैम्प रुद्रपुर। माता का नाम शान्ति देवी हैं। दोनों बालको को सीसीआर के पास से रेस्क्यू किया गया है। दोनों बालक सगे भाई है ये किसी दोस्त के साथ रुद्रपुर (घर से बिना बताए) से ट्रेन से हरिद्वार आए हैं और गंगा घाटों पर गुब्बारे बेचते हैं तथा भंडारों आदि में भोजन कर गंगा घाट पर ही सो जाते थे।
अन्य तीसरा बालक ललित पुत्र अमित उम्र 15 वर्ष माता का नाम पूजा निवासी हनुमान मंदिर के पास मुरादाबाद उत्तर प्रदेश है बालक को संजय पुल हर की पौड़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया यह बालक भी घर से बिना बताए ट्रेन से हरिद्वार आया है। गंगा नदी से पैसे आदि निकालकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

टीम द्वारा तीनों बालकों को तुरन्त रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालको की काउंसलिंग की गई और बाद काउंसलिंग बालको का जिला चिकित्सालय हरिद्वार से चिकित्सा परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालकों की काउंसलिंग की गई और आदेशानुसार CWC के बालकों को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में सरंक्षण दिलवाया गया। प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।

टीम:-
1 हेका0 राकेश कुमार
2 महेका0 बिनीता सेमवाल
2 का0 मुकेश कुमार
4 का0 दीपक चन्द
5 मका0 गीता




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button