भगवानपुर: ग्राम ढील माजरा में विधायक ममता राकेश ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम ढील माजरा में गांव के विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंची क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
उसके उपरांत क्षेत्र विधायक ममता राकेश ने गांव की इंटरलॉक सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तजमुल उर्फ भूरा, भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उद्घाटन के उपरांत विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैंने अपनी क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे उन पर खरा उतरने का प्रयास कर रही हूं।
ग्रामीणों की एक समस्या अभी-अभी मुझे मालूम हुई है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी लगाए जाने के दौरान सड़क में पाइपलाइन डाली गई तो सड़क टूट गई। अब तक ठेकेदार ने उस सड़क को सही नहीं कराया।
मैं इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर उसके विरुद्ध भी कार्यवाही करने का काम करूंगी और जो गंदा पानी आ रहा है उसकी भी जांच कराई जाएगी और जल्दी टूटी-फूटी सड़क भी तैयार करने का काम किया जाएगा।
मैं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी रहूंगी। क्षेत्र की किसी भी जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह 24 घंटे मुझसे संपर्क कर अपनी समस्या को अवगत करा सकते हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में विशेष तौर से हमारे गांव में जितने भी विकास कार्य हुए हैं हमारी क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने या तो अपनी निधि से या प्रशासन से प्रयास करके हमारे क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम किया है। हम सुमित ग्रामीण क्षेत्र विधायक मंत्र राकेश के सदैव आभारी रहेंगे।
[banner id="7349"]