पेट्रोल खत्म होने का झांसा देकर युवक को बुलाया, लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, ढाई हजार रुपये नगदी लूटी

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के टांडा भागमल गांव निवासी एक युवक के साथ धोखे से बुलाकर मारपीट करने और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त अजय कुमार, निवासी टांडा भागमल ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान लक्सर निवासी एक व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। मदद के नाम पर उसे गांव के पास बुलाया गया। अजय के अनुसार, जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीडि़त का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी जेब में रखी ढाई हजार रुपये की नकदी भी निकाल ली गई। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में अजय कुमार ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]