कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
चंपावत जिले मे मंगलवार रात व बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिले के दूरस्थ साल व मछीयार क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। भारी बारिश ने क्षेत्र की कई पैदल पुलिया व घराटो को बहा दिया है। साल के ग्राम प्रधान के मुताबिक मूसलाधार बारिश से घाटखोला पुल, सडीखाल, घुगती खोला पैदल पुल पूरी तरह बह गए हैं तथा रोतेली पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्राम प्रधान के मुताबिक ईजड़ा तोक में रघुवर सिंह का घराट व घराट में रखा चार-पांच कुंतल राशन बह गया है। सड़ी खाल में घराट की गूल बह गई है तथा घुघती खोला में एक पुराना घराट बह गया। इसके अलावा जुकानी, फुल्ला, घुघती खोला धारतोक पेयजल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई है तथा बन डिगरा में पाइपलाइन व गूल पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से जल्द से जल्द मौका का मुवायाना कर क्षति का आकलन करने की मांग की है।
फिलहाल क्षेत्र से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वही मूसलाधार बारिश से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वही मछियाड़ में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश से लगभग 4 पैदल पुलिया बहने की सूचना प्राप्त हुई है। किसी भी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर भवन में शिफ्ट किया गया है।
राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश से पैदल पुलिया सेला गहरी मछियाड़, पैदल पुलिया तल्ली रौ मछियाड़, पैदल पुलिया शीला देवी मछियाड़ बह गयी है। तथा पैदल पुलिया मड्यूला मछियाड़ क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कोट अमोड़ी में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। ग्रामीणों के खेत खलिहान बह गए तथा कई भवन खतरे की जद मे आ गए हैं।
इसके अलावा चंपावत जिले की सीमांत मंच के राजस्व गांव बकोड़ा के संगरून तोक में बारिश ने कहर मचाया है। मूसलाधार बारिश से आया मलवा लोगों के घरों में जा घुसा। लोगों के आधे-आधे भवन मलवे से दब गए हैं। ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। प्रशासन को सूचना दे दी गई है, वहीं टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच बंद चल रहा है। कुल मिलाकर चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए थे।
[banner id="7349"]