उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला, ऋषिकेश और रायवाला के बीच होने वाले विकास कार्यों को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश। रायवाला डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत जल्दी ही विकास कार्य तेजी से होते हुए दिखाई देंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन तीनों शहरों के विकास को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।

उनको विकास कार्य करने के लिए नियम अनुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला ऋषिकेश और रायवाला के बीच होने वाले विकास कार्यों को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डोईवाला में एनएच के सामने खाली भूमि में पार्क बनाकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, रायवाला में खेल मैदान की दीवार को सुंदर करने, नेपाली फार्म में बस स्टॉप बनाकर वहां एक खाली भूमि पर पार्क निर्माण, सुविधा शौचालय, सीसीटीवी कैमरे व अन्य की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ऋषिकेश में डिग्री कॉलेज की टूटी हुई दीवार को दुरुस्त करने, दीवार के बगल में टूटे हुए नल को ठीक करने, त्रिवेणी घाट पर बारिश की वजह से टूट चुके गंगा घाट की मरम्मत, आस्था पथ और गंगा घाट पर टूट चुकी रेलिंग को बदलने, रघुनाथ मंदिर की टूटी हुई सीढ़ियों को चकाचक करने और रघुनाथ मंदिर के कुंड का पानी हमेशा भरा रहे।

इसके प्रयास करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के वीसी बंसीधर तिवारी को दिए।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बंशीधर तिवारी ने बताया कि निर्देशों के अनुरूप जल्दी ही यह कार्य धरातल पर उसके इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button