ज्वालापुर में नाले को ढकने का कार्य तेज, 90 मीटर अतिरिक्त लंबाई को मिली स्वीकृति

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक के दिशा-निर्देश में क्षेत्र में विकास कार्य लगातार गति पकड़ रहे हैं। मौहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर के बीच बहने वाले नाले को ढकने का कार्य लगभग पूर्ण होने के अंतिम चरण में है। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इकाई द्वारा स्वीकृत लंबाई का कार्य पूरा होने पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सदस्य, राज्य अनुसूचित आयोग श्यामल प्रधान ने ग्रामीण अभियंत्रण इकाई के अधिशासी अभियंता सुनील तोमर को मौके पर बुलाकर नाले को 90 मीटर आगे तक ढकने हेतु मापन कार्य कराकर स्वीकृति दिलाई।

अब यह नाला रजनीश पालीवाल के घर से लेकर कडच्छ की अंतिम सीमा तक ढका जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश भूषण, योगेन्द्र पाल रवि, विनोद कुमार, मधुकांत पालीवाल, संदीप कुमार, पवन दबोडिये, अनिल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



