आस्थाउत्तराखंड

बजरंगदल के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर रहें शिवभक्त कांवड़ यात्रियों की सेवा एवं चिकित्सा हेतू बजरंगदल के तत्वाधान में ग्राम पंजनहेड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बजरंगदल उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने किया। चिकित्सा शिविर शुभारंभ पर अनुज वालिया ने कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंच रहें शिवभक्त कांवड़ यात्री गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को निरंतर प्रस्थान कर रहें हैं। कांवड़ यात्रा भगवान शिव की अनन्य भक्ति, तपस्या एवं समर्पण का प्रतीक हैं. भगवान से प्रेम और विश्वास के कारण अति दुर्गम विकट पैदल यात्रा शिवभक्त कांवड़ यात्री आसानी से पूरा कर लेता हैं. कांवड़ यात्रा के माध्यम से हिन्दू समाज की एकता का प्रगटीकरण स्वयंमेव ही हो जाता हैं।

बजरंगदल अपने ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा संस्कार” के अनुरुप इस विशाल कांवड़ यात्रा में सेवा के विभिन्न केंद्र स्थापित कर सेवा के अदभुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हैं। अनुज वालिया ने हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कही भी उनकी व्यवस्था खराब नहीं हैं, हरिद्वार के आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं है कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड विनम्र भाव से तत्परता के साथ कार्य कर रहें हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड होमगार्ड के जवान पदम सिंह एवं पुलिस के जवान सचिन रावत को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को जमकर सराहा। कांवड़ चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर डॉ. बिजेंद्र चौहान, सौरभ चौहान, जीवेंद्र तोमर, रोहित शास्त्री, नाथीराम चौहान, मनोज चौहान, ललित चौहान, श्रवण चौहान, अभिषेक चौहान अक्षय शर्मा, अनुज चौहान उपस्थित रहें।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button