आस्थाउत्तराखंड

भगवान श्री चंद्र जी की 531 वीं जयंती के अवसर पर साधु संतों ने शोभायात्रा निकाली, 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरु

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। उदासीन संप्रदाय के प्रवर्तक भगवान श्री चंद्र जी की 531 वीं जयंती के अवसर पर साधु संतों ने शोभायात्रा निकाली। भगवान श्री चंद्राचार्य चौक रानीपुर हरिद्वार में स्थित भगवान श्री चंद्र की प्रतिमा का पूजन किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, योग गुरु स्वामी रामदेव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ाj के सचिव महंत रवींद्र पुरी, विधायक मदन कौशिक आदेश चौहान और श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत राघवेंद्र दास, श्री पंचायती उदासीन नया अखाड़ा के महंत भगत राम दास ने दीप प्रज्वलित कर और हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महंत गोविंद दास कारोबारी, महंत सूर्यांश मुनि कारोबारी, महंत हनुमान दास कारोबारी, महंत जगतार मुनि, महंत मंगल दास, महंत दामोदर शरण, महंत जयेंद्र मुनि, महंत निरंजन दास, महंत प्रेमदास, महंत सेवा दास, महंत विष्णु दास, महंत केवल्यानंद, महंत मुरलीदास, पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रामरतन गिरी, महंत जसविंदर सिंह शास्त्री कोठारी, संत जगजीत सिंह शास्त्री संत खेम सिंह, और विधायक संजय गुप्ता,समाजसेवी भगवत शरण अग्रवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी भोटू, पार्षद मुकुल पाराशर, पूर्व पार्षद नितिन माणा, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

कोठारी राघवेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत सूर्यांश मुनि ने बताया कि भगवान श्री चंद्र जी का 531 वां अवतरण दिवस का शुभारंभ शोभायात्रा से शुरू हुआ यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, अखाड़े में हवन, पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा श्री चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर हरिद्वार कनखल के विभिन्न मार्गो से होती हुई कनखल राजघाट में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में समाप्त हुई। जगह-जगह सुबह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा और श्री पंचायती उदासीन नया अखाड़ा के परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई। दोनों अखाड़ों के भवनों को बिजली की लड़ियों से सजाया गया था।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button