उत्तराखंडप्रशासन

खटीमा: कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन पुलिस आवास कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है: विधायक भुवन कापड़ी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

खटीमा। कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन पुलिस आवास मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है निर्माण कार्य। संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं है मौजूद।

दरअसल पेयजल निगम द्वारा खटीमा कोतवाली परिसर में पुलिस आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस पर निर्माण कार्य पूरे मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।

बेस में मात्र 02 सूत की सरिया लगाई जा रही है। हद तो तब हो गई जब बेस में पानी भरा हुआ है उसी के ऊपर लेंटर डाला जा रहा है और कोई भी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है।

गौरतलब है कि खटीमा क्षेत्र भूकंप के हिसाब से जोन 04 में आता है। यदि देखा जाए तो भूकंप के हिसाब से यह क्षेत्र अति संवेदनशील एरिया है।

ऐसे में किसी बिल्डिंग की नीव के निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर किया जाए तो ऐसे में यदि किसी भी बिल्डिंग का बेस कमजोर हो तो कल के दिन कोई प्राकृतिक आपदा आने पर अनहोनी की आशंका बनी रहेगी।

लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कहें या मिलीभगत कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है।

वहीं इस संबंध में खटीमा कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी को मीडिया द्वारा वीडियो दिखाने पर उन्होंने तत्काल पेयजल निगम के अधिकारियो से बात की और उनका कहना था कि उनके द्वारा पेयजल निगम के अधिकारों से बात की गई है और निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

जल्दी ही पेयजल के अधिकारी द्वारा मौके पर आकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। यदि निर्माण कार्य गलत पाया गया है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button