उत्तराखंडप्रशासन

लोहाघाट: नगर निगम ने गंदगी व अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों एवं लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

लोहाघाट। नगर में अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों व लोगों पर लोहाघाट नगर पालिका ने कड़ा कदम उठाया है।

शनिवार को नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने नगर की मीट मंडी व अन्य जगहों पर छापेमारी की।

पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा ने बताया नगर की मीट मंडी में छापेमारी के दौरान जिन प्रतिष्ठानो में गंदगी पाई गई उनके चालान किए गए तथा भविष्य में गंदगी ना करने व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

ईओ ने बताया कुछ लोगों के द्वारा सब्जी मंडी में अतिक्रमण किया गया है उन लोगों को एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

तथा कुछ लोगों ने पालिका की सब्जी मंडी में दुकाने किराए में ली गई थी, पर उनके द्वारा वहा कार्य न कर कभाड़ कारोबारियों को दुकाने किराया में दे दी गई हैm जिस कारण यहां गंदगी का साम्राज्य हो गया है।

ईओ ने कहा एक हफ्ते के भीतर अगर दुकाने खाली नहीं की गई तो इन लोगों की दुकानों को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में राजकुमार बिष्ट, प्रमोद महर आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button