हरिद्वार चारधाम यात्रा: दूसरे चरण के लिए लगातार हो रहे रजिस्ट्रेशन, यात्रियों को नहीं होगी किसी तरह की परेशानी

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
हरिद्वार के पर्यटन अधिकारी के अनुसार, प्रतिदिन 500 से 1000 रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु धामों पर पहुँच रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा पूरी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं, ताकि उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो सके।
राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा, और आवास की बेहतर व्यवस्था रहे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
[banner id="7349"]