उत्तराखंड

पौड़ी: हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर एबीपी प्रत्याशी एवं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी ने मारी बाजी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला।

बीजीआर परिसर पौड़ी में ठीक 24 साल बाद कॉलेज को छात्र संघ के अध्यक्ष पद छात्रा ने जीत दर्ज की और ये जीत एबीवीपी की खाते मे रही। यहां छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर एबीवीपी की अभिरुचि नौटियाल ने जीत दर्ज करते हुए एनएसयूआई के राजकुमार नेगी को 46 वोट से हराया। अभिरुचि को कुल 275 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार 229 वोट ही जुटा पाए।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आलोक नेगी ने जीत दर्ज कर 345 वोट हासिल किए और एबीवीपी के प्रेम चंद्र गुजर को 202 वोट हराया। सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी ने 46 वोट से आर्यन ग्रुप के प्रत्याशी आशीष नेगी को हराया।

इसी तरह से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आर्यन ग्रुप के अंकुश थपलियाल जीत दर्ज कर 129 वोट से एबीवीपी के अभिषेक जुगराण को हराया जबकि कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी के तुषार पुंडीर जबकि सहसचिव पद पर एनएसयूआई के संदीप मवालिया ने निर्विरोध जीत हासिल की। विजय हासिल कर चुके नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने छात्र हित के मुद्दो पर अपनी प्राथमिकता गिनाई।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button