उत्तराखंड

अपर जिलाधिकारी (वित्त) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया

कलयुग दर्शन (24×7)

जमशेद अली (संवाददाता)

हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज तीसरे दिन विकास खंड रुड़की के न्याय पंचायत दौलतपुर की ग्राम पंचायत बढ़ेरी राजपुताना में अपर जिलाधिकारी (वित्त) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर। जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 25 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। बहुउद्वेशीय शिविर में अपर जिलाधिकारी (वित्त) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर के माध्यम से जिन शिकायतों का निराकरण नहीं हो पाया है, उन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनाश्चित करे इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जो मनसा है कि जन जन की सरकार जन जन के द्वार पर ही उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधा उन्हीं के द्वार पर उपलब्ध हो सके।

इस शिविर में ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.आर चौहान, तहसीलदार विकास अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, खंड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल सहित संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। राजस्व विभाग द्वारा 07 लोगों का आय/जाति स्थाई प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 01 के मनरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए। पंचायत राज विभाग द्वारा 02 लोगों के जन्म प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर में संशोधन किया गया, कृषि विभाग द्वारा 09 लोगों को उद्यान कार्ड एवं बीज पौध वितरण किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 लोगों का पेंशन प्रकरण सत्यापन किया गया, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 लोगों को प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना की जानकारी दी गई, श्रम विभाग द्वारा 01 लोगों के श्रमिक कार्ड नवीनीकरण/पंजीकरण कराया गया, आयुष विभाग द्वारा 11 लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण किया गया, पशु पालन, डेयरी, मत्स्य विभाग द्वारा 23 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, पेयजल विभाग द्वारा 05 समस्यायें दर्ज की गई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 23 लोगों को भू देव ऐप के बारे में जानकारी दी साथ ही मोबाइल में डाउनलोड भी कराये गए। आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु 236 आवेदन पत्र भरवाये गये। जनपद अन्तर्गत आज “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया, जिसके अन्तर्गत शिविर में 582 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया तथा विभागों द्वारा 68 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button