खानपुर रेंज के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के 5 सागवान के पेड़ों पर चलाई आरी

कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। खानपुर रेंज अंतर्गत गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के 5 सागवान के बेस कीमती पेड़ों पर आरी चला दी। शुक्रवार को किसान के खेत में पहुंचने पर पेड़ काटने की जानकारी लगी। किसान ने पुलिस एवं वन विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना रानीपुर अंतर्गत मीरपुर मुवाजरपुर निवासी बलबीर सैनी के खेत से आज्ञात चोरों ने पांच सागौन के बेस कीमती वृक्षों पर कुल्हाड़ी चला दी, तथा कीमती लकड़ी वहां में भरकर साथ ले गए। किसान को मामले की जानकारी शुक्रवार को तब लगी जो वह खेत में चारा लेने के लिए गया था। किसान ने थाना रानीपुर पुलिस एवं खानपुर रेंज वन विभाग अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। किसान का कहना है कि वृक्षों की कीमत करीब दो लाख रुपये थी।
[banner id="7349"]



