उत्तराखंडदुर्घटना

ऋषिकेश: इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, स्कूटी में आग देखकर बाजार में मची अफरा-तफरी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश के क्षेत्र रोड पर अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। आग का नजारा देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आकर आग को बुझाया है। प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगी है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के क्षेत्र रोड पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लगाती हुई लोगों ने देखी। नजारा देखकर आसपास के खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह स्कूटी से दूर हो गए।

आसपास के दुकानदारों ने भी यह नजारा देखा तो वह फायर सिलेंडर लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन दुकानदारों की कोशिश बेकार गई। फायर सिलेंडर से स्कूटी में लगी आग नहीं बुझी। इस दौरान किसी ने सूचना देकर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह स्कूटी में लगी आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई। फायर अफसर ने बताया कि प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कूटी में आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है। शुक्र है की स्कूटी के आसपास और वाहन नहीं खड़े थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button