उत्तराखंड

हरिद्वार: ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोशिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। मानव अधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय संगठन ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह जी से राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में मिला तथा उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर संस्था द्वारा एक सात सूत्रीय मांग पत्र जनहित में प्रस्तुत किया गया जिसमें संस्था के द्वारा मांग की गई है कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी करने पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है तथा शहर में ट्रैफिक रूल प्रभावी किए जाने की मांग की गई है। दुकानों में मिलावट खोरी हो रही है मिलावटी खाद्य सामग्री पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है तथा नशा जैसे अफीम चरस गांजा शराब पर अंकुश लगाने तथा नशा व्यवसाय करने वालों को चिन्हित किया जाने तथा शहर में रात्रि में प्रतिदिन पुलिस गस्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की माग की गई ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

इसके साथ ही संस्था के संज्ञान में आया है कि टोल प्लाजा पर जनता से अवैध वसूली की जाती है जिसका भी संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है तथा शहर में जगह जगह व्याप्त गंदगी पर उचित दिशा निर्देश पारित करने का अनुरोध किया गया है। संस्था के जिला अध्यक्ष सुधांशु जोशी ने कहा है कि संस्था विगत 22 वर्षो से मानवाधिकार के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य कर रही है कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत कर समाधान करा सकता है।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व लेबर कमिश्नर सुरेश चंद्र आर्य, उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री एवम वो एस इंडिया न्यूज़ के प्रभारी शिवाकांत पाठक,उत्तराखंड प्रदेश सह सचिव अशरफ अली, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सदस्य सोहन लाल उर्फ सोम, जिला उपाध्यक्ष ऋषिपाल सैनी, महिला विंग प्रभारी एडवोकेट मीनू शर्मा, सदस्य देवांश वालिया,मीडिया प्रभारी मयंक वर्मा एवम पुलकित शुक्ला उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button