उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: एसडीएम स्मृता परमार और सीओ संदीप नेगी ने कोतवाली में व्यापारियों के साथ की बैठक, बाजारों में स्थाई पटाखे की दुकान लगाने को लेकर हुई चर्चा

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

ऋषिकेश। दीपावली के मौके पर बाजारों में पटाखों की अस्थाई दुकान लगेगी या नहीं इस पर संशय बन गया है। दरअसल एसडीएम स्मृता परमार और सीओ संदीप नेगी ने कोतवाली में व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें बाजारों में पटाखे की अस्थाई दुकान लगाने को लेकर चर्चा हुई।

व्यापारियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाजार में पटाखों के अस्थाई दुकान लगाने के लिए परमिशन देने की मांग की। लेकिन एसडीएम संकरी सड़कों पर भीड़भाड़ और आगजनी की घटना होने पर सुरक्षा का हवाला देकर पटाखे की दुकान शहर से बाहर लगाने पर जोर देने लगी। जिस पर व्यापारियों ने एतराज जताया।

व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे तो बैठक में बाजार में पटाखे की अस्थाई दुकानें लगाने पर कोई निर्णय नहीं निकल सका। एसडीएम ने बताया कि जल्दी ही पुलिस और उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद दूसरी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button