उत्तराखंड

डोईवाला: स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा अभियान के तहत बीएसएफ द्वारा आयोजित देश की पहली वूमेन राफ्टिंग अभियान की देवप्रयाग से शुरुआत

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

डोईवाला। बीएसएफ द्वारा आयोजित देश की पहली वूमेन राफ्टिंग अभियान की देव प्रयाग से शुरुआत की गई। बीएसएफ के आई जी राजा बाबू सिंह ने झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा का बीएसएफ की महिलाएं देगी संदेश।

डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की 20 महिलाएं राफ्टिंग के जरिये देव प्रयाग से गंगा की लहरों में 2500 किलोमीटर का सफर तय करके स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा का संदेश लेकर निकली हैं। देवभूमि के देव प्रयाग से बीएसएफ के आईजी राजा बाबू सिंह ने झंडी दिखाकर बीएसएफ की महिमा टीम को रवाना किया।

आई जी बीएसएफ राजा बाबू सिंह ने बताया कि देश के पहले बीएसएफ महिला अभियान की देव प्रयाग से शुरुआत हो रही है गंगोत्री से गंगा सागर पश्चिमी बंगाल तक 2500 किलोमीटर का 20 महिला दल की सदस्य सफर तय करेंगी।

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को सफर का समापन होगा। उनका कहना है कि स्वच्छ भारत स्वच्छ गंगा का संदेश लेकर महिलाएं आज देवप्रयाग से रवाना हो गई हैं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button