रामनगर: दिपावाली पर्व पर पटाखे की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे सहित 5 से ज्यादा लोग घायल
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
नैनीताल जिले के रामनगर में बम पटाखों की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे के साथ ही 5 से ज्यादा युवा बम पटाखों की एक चपेट में आने से झुलस गए, जिनका उपचार रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में किया गया।
बता दें कि प्रदेश में 31अक्टूबर और 1 नवंबर को दिवाली बनाई गई। कुछ लोगों द्वारा 31 अक्टूबर को दिवाली पर्व बनाया गया। वहीं कुछ लोगों द्वारा 1 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया गया।
वही दिवाली के पर्व पर रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले 6 से ज्यादा लोग बम पटाखों की चपेट में आ गए जिसेमें वह झुलस गए जिसमें एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ ही 5 से ज्यादा लोग बम पटाखों की चपेट में आए हैं।
वही जानकारी देते हुए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर तोहिर ने बताया कि रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र में दो दिनों तक दिवाली बनाई गई है। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 8 से 9 केसेस दिवाली में बम पटाखे जलाने से इसकी चपेट में आने से आये है।
उन्होंने बताया कि दो दिनों में 8 से 9 कैसेस बम पटाखों के जलने के आए हैं, जिसमें एक मामला सल्ट क्षेत्र का है। जबकि अन्य सभी रामनगर व आसपास के क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि इसमें एक 6 वर्षीय बालक भी है जिसका बम पटाखे की चिंगारी आने से आंख के ऊपर चिंगारी आने से झुलस गया था।
उसके साथ ही पांच से ज्यादा अन्य युवा भी है जिसमें किसी का हाथ किसी के पैर पर किसी के सर पर व किसी के माथे पर बम पटाखे जलाने के दौरान जलने की वजह से झुलस गए। डॉ तोहिर ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी मरीज घर को चले गए थे।
[banner id="7349"]