आस्थाउत्तराखंड

देहरादून: केदार सभा ने फिर जताया सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार, देवस्थानम एक्ट को समाप्त कराया

दैवीय आपदा में त्वरित प्रबंधन कर और प्रभावितों को राहत दिलाने का काम

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के बीच केदार सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले देवस्थानम विधेयक को खत्म कराया और विगत 31 जुलाई को केदारनाथ में आई दैवीय आपदा के त्वरित प्रबंधन कर प्रभावितों को राहत दिलाने का काम किया।

इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि देवस्थानम एक्ट को समाप्त करके मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थ पुरोहित समाज, मंदिर के हक हकूक धारियों और केदारघाटी के निवासियों की भावना का सम्मान किया, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।

विगत 31 जुलाई को दो स्थानों पर बादल फटने से जब केदारनाथ धाम की यात्रा बाधित हो गई थी तो मुख्यमंत्री ने पूरा सरकारी सिस्टम झोंककर महज 15 दिन में पैदल यात्रा को शुरू करवाया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button