लोक अदालत के जनक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। लोक अदालत के जनक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए पीडीए की ताकत को और अधिक मजबूत करने व वर्ष 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चौरसिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया ने वंचितों के अधिकारों और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। उन्होंने राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर पिछड़ों में चेतना जगाने का काम किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से भी उनके निकट संबंध थे।

पार्टी कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर और जिला सचिव रवि कंबोज ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव पिछड़ों और वंचितों की आवाज उठाती रही है। पेरियार, डॉ. लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में शुरू हुई इस लड़ाई को अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश सचिव इसरार चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा और विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी ने कहा कि चौरसिया समाज के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने भाजपा पर समाजवादी पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा में क्यूम धोबी, शाहिद मंसूरी, हरीश सोनू, शेखर कुमार, धर्मवीर, मंसूर सलमानी, चौधरी कंवरपाल, अहमदपुर राजेश चौधरी, मोबीन, महेंद्र पाल, वेदपाल पटनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



